वाराणसी: विश्वनाथ धाम में बिजली गिरने की घटना, ध्वस्त हुआ शिव मंदिर का हिस्सा
वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार को बिजली गिरने के कारण एक शिव मंदिर को नुकसान पहुंचा है। खराब मौसम के बीच कॉरिडोर में बिजली गिरने की घटना हुई। इस बज्रपात के कारण मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, जिसके बाद प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं मंदिर की मरम्मत कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई है। मॉनसून की दस्तक के बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई इलाकों में बारिश के चलते बिजली की दिक्कतों से भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment