छत्तीसगढ़: तोते ने हमारे परिवार से दगाबाजी की... सात साल बाद अचानक गायब हुआ तोता तो युवक ने थाने में किया केस
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तोता चोरी करने का मामला सामने आया है। बस्तर जिले के जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीष ठक्कर नाम के युवक ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने तोता चोरी होने की बात कही है। इतना ही नहीं उसने शिकायत में यह कहा है कि उसका तोता, उसके परिवार से दगाबाजी कर भाग गया है। इतना ही नहीं उसे शंका है कि काफी वर्षों से साथ में रहने वाले तोते को किसी ने द्वेष वस चोरी कर लिया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने तोते की तलाश शुरू कर दी है।
जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष ने थाने पहुंचकर तोता चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। उसने शिकायत में यह बताया कि बुधवार रात तक तोता उनके साथ घर में अपने पिंजड़े में था। सुबह हुई तो गुरुवार की सुबह उसने देखा कि पिंजड़ा खुला हुआ है और तोता गायब है। इसके साथ ही मनीष ने यह भी बताया कि पिछले 7 सालों से तोता उनके साथ घर पर रह रहा था, जिसके कारण उनके पूरे परिवार का तोता से काफी लगाव हो गया था।
गुरुवार की सुबह-सुबह तोता घर के आंगन में घूम रहा था और इस बीच अचानक वह गायब हो गया। मनीष और उसके परिवार के लोगों ने आसपास के इलाके में तोता को काफी खोजा है लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद मनीष ने थाने पहुंचकर तोते के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कोतवाली थाना प्रभारी हेमंत साहू ने बताया कि आज मनीष ठक्कर नाम के युवक ने तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक लगाव होने के कारण या शिकायत कराई गई। पुलिस जल्द से जल्द तोते को ढूंढने में कामयाब हो जाएगी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment