ग्रेटर नोएडा: वाईएमसीए स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबा छात्र, कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, May 17, 2022

ग्रेटर नोएडा: वाईएमसीए स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबा छात्र, कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल

ग्रेटर नोएडा: वाईएमसीए स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबा छात्र, कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल 


ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के गामा फर्स्ट में वाईएमसीए (YMCA) स्विमिंग पूल में मंगलवार दोपहर में एक छात्र नहाते समयडूब गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में बेहोशी की हालत में छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि छात्र कपिल भाटी को मिर्गी के दौरे आते थे।

स्विमिंग पूल में दोपहर करीब 12 बजे काफी संख्या में लोग नहाने आए, जिसमें से एक सेक्टर गामा फर्स्ट का निवासी कपिल भाटी भी था। कपिल भाटी अचानक से स्विमिंग पूल में नहाते समय डूब गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी कि छात्र कपिल भाटी (22) अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर नहीं है। वहीं आर्मी से रिटायर्ड कपिल के पिता रतन सिंह भाटी ने बताया कि बेटे को क्लान 6 से स्वीमिंग आती है। दोस्तों और कोच की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब तक उन्होंने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है।

युवक के पिता रतन सिंह का कहना है कि उनके सॉफ्टवेयर डेवलपर है उसे स्विमिंग 6 क्लास से स्विमिंग आती है, अचानक चक्कर आने पर 4 फीट पानी में गिरा लेकिन तुरंत ही उसके दोस्तों ने उठाया और कोच की मदद से एडमिट कर दिया, इस मामले में वह किसी के भी खिलाफ शिकायत नहीं करने के बाद कह रहे हैं, यहां तक कि किसी की भी गलती नहीं बता रहे हैं। रतन सिंह आर्मी से रिटायर्ड है।

मामले की पुलिस कर रही जांच
साथ ही पुलिसक ने बताया कि वह मिर्गी के दौरे की बीमारी से भी पीड़ित है। अभी फिलहाल स्विमिंग पुल के किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

2010 में युवती की हुई थी मौत
इससे पहले भी ये स्विमिंग पूल चर्चाओं में रहा है। इसी स्विमिंग पूल में 2010 में रश्मि गुप्ता नाम की महिला की भी डूबने से मौत हुई थी। महिला तैरना जानती थी।ताजा मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर कोविड-19 और स्विमिंग पुल के नियमों को न मानने को लेकर ऐसी कोई बात सामने आती है, तो उस दृष्टि से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,