उत्तर प्रदेश: आगरा: अस्पताल के डस्टबिन में मिला 5 महीने का भ्रूण, डॉक्टर STF को देखकर बाथरूम में छुप गया, जनिए क्या है पूरा मामला - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, May 22, 2022

उत्तर प्रदेश: आगरा: अस्पताल के डस्टबिन में मिला 5 महीने का भ्रूण, डॉक्टर STF को देखकर बाथरूम में छुप गया, जनिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश: आगरा: अस्पताल के डस्टबिन में मिला 5 महीने का भ्रूण, डॉक्टर STF को देखकर बाथरूम में छुप गया, जनिए क्या है पूरा मामला 


जिंदगी देने वाले डॉक्टर जान लेने का सौदा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ऐसे डॉक्टर की करतूत का पर्दाफाश किया है, जो कि 10 हजार रुपए में भ्रूण परीक्षण करता मिला। अगर गर्भ में लड़की होती है तो उसकी हत्या करवा देता है। हरियाणा एसटीएफ की टीम ने अस्पताल पर छापा मारकर एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। आगरा पीसीपीएनडीटी के नोडल डॉ. वीरेंद्र भारती ने तीन डॉक्टर और अन्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर समेत तीन लोगों के हिरासत में लिया है। वहीं ऑपरेशन थिएटर की डस्टबिन में करीब पांच माह का भ्रूण भी मिला।
थाना एत्मादुद्दौला के ट्रांस यमुना कालोनी के फेस टू में प्रिया हॉस्पिटल है। इस अस्पताल को डॉ. राजीव कुमार संचालित करते हैं। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र भारती ने बताया कि एसटीएफ हरियाणा को लीड मिल रही थी कि यहां भ्रूण परीक्षण किया जाता है। हरियाणा की नूह टीम ने एक डमी गर्भवती महिला का भ्रूण जांच कराने के लिए हरियाणा के ही डॉ. अवनीश से 40 हजार में सौदा किया।

टीम के देख डॉक्टर बाथरूम में छुप गया
डॉ. अवनीश ने अपने एजेंट नौशाद सिद्दीकी से बात कराई और 20 हजार रुपये डॉक्टर ने अपने एकाउंट में पहले ही ट्रांसफर करवा लिए थे। गर्भवती महिला को एजेंट प्रिया हॉस्पिटल लेकर आया और अल्ट्रासाउंड कक्ष में ले गया। जहां पर जैसे ही डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड शुरू किया। तभी टीम ने छापा मार दिया। आरोप है कि मौके पर डॉ. राजीव कुमार अल्ट्रासाउंड करते हुए मिले। टीम को देखकर डॉक्टर बाथरूम में घुस गया और 10 हजार रुपये वॉशबेसिन की पाइप लाइन में छुपाने का प्रयास किया, लेकिन एसटीएफ की टीम ने रुपये निकाल लिए। एसटीएफ की टीम ने एजेंट और डॉक्टर से जब्त किए नोटों के नंबर का मिलान किया तो ये वही रुपये थे, जो स्टिंग के दौरान एजेंट को दिए गए थे। एसटीएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

ऑपरेशन थिएटर की डस्टबिन में मिला भ्रूण
स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ की टीम ने ऑपरेशन थिएटर की जांच की तो डस्टबिन में भ्रूण मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर डॉक्टर ने बताया कि जैतपुर कला की गर्भवती का अभी स्टाफ नर्स ने गर्भपात किया है। मरीज बगल के कमरे में भर्ती मिली। ये 32 साल की महिला जैतपुर कला की है। इसकी पहले से तीन बेटियां हैं। चौथी बार गर्भवती होने पर प्रिया हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग जांच कराया। बेटी होने पर इसका मौके पर ही गर्भपात कर दिया। भ्रूण करीब चार से पांच महीने का था, उसे पुलिस के सपुर्द कर दिया है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र भारती ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पूर्व में 2021 में भी कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद भी डॉक्टर ने लिंग परीक्षण करना बंद नहीं किया है। स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रसाउंड की दो मशीनों को सील किया है, लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर का परिवार रहता है। इसलिए इसे सील नहीं किया गया है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,