बिहार : 'अब बिहार को भी जरूरत है एक बुलडोजर बाबा की', यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर बोले VHP नेता विनोद बंसल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, March 11, 2022

बिहार : 'अब बिहार को भी जरूरत है एक बुलडोजर बाबा की', यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर बोले VHP नेता विनोद बंसल

बिहार : 'अब बिहार को भी जरूरत है एक बुलडोजर बाबा की', यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर बोले VHP नेता विनोद बंसल 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली जीत के बाद पड़ोसी राज्य बिहार में 'बुलडोजर बाबा' का मांग होने लगी है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विनोद बंसल ने बिहार में हुए बम विस्फोट के बहाने ट्वीट कर कहा, 'लगता है अब बिहार को भी एक बुल्डोजर बाबा की जरूरत है।' बता दें, यूपी चुनाव में सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहा जा रहा था।

वीएचपी नेता विनोद बंसल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'लगता है अब बिहार को भी जरूरत है एक बुल्डोजर बाबा की... आतंकी फैक्ट्रियों के आतंक से आतंकित है बिहार का भोला हिंदू समाज... शासन को जागना होगा।' बता दें, हाल ही के दिनों में बिहार के भागलपुर और गोपालगंज जिले में बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें भागलपुर में हुए ब्लास्ट में तीन घर तबाह हो गए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। जबकि गोपालगंज में एक शख्स की चीथड़े उड़ गए थे।

बम विस्फोट ने खोली बिहार के शासन प्रशासन की पोल: वीएचपी
अपने वीडियो में विनोद बंसल कहते हैं- 'बिहार में सतत हो रहे बम विस्फोट, न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा को खतरा है, अपितु उसने बिहार की शासन-प्रशासन की भी पोल खोलकर रख दी है। लगातार बढ़ती इन बम विस्फोट की घटना को लेकर शासन-प्रशासन का ढुलमुल रवैया बहुत चिंतनीय है। पिछले 9 माह में दर्जनभर बम विस्फोट की घटना में दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं, घायल हुए हैं। कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, इसके बाद भी इन घटनाओं को पटाखों से जोड़ना चिंतनीय बात है। पुलिस प्रशासन और शासन जांच के नाम पर जीरो है। अभी तक किसी मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इसका प्रभाव यह हो रहा है कि पड़ोसी झारखंड के पाकुड़ और साहेबगंज जिहादियों का केंद्र बनते जा रहे हैं।'

बॉर्डर एरिया के मस्जिद-मदरसों की होनी चाहिए जांच: विनोद बंसल
वीएचपी नेता ने वीडियो में आगे कहा कि बॉर्डर एरिया में कुकुरमुत्तों की तरह मस्जिद-मदरसे बढ़े हैं। इनकी जांच होनी चाहिए कि इन्हें फंडिंग कौन करता है, ये किस लिए खुले हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'मस्जिद-मदरसों पर सीसीटीवी कैमरा लगना चाहिए और इनकी कमांड पुलिस के पास होनी चाहिए। इसके साथ ही हमारी मांग है कि इन सब घटनाओं की एनआईए से जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही जिहादियों को अबिलम्ब सजा मिलनी चाहिए। अन्यथा बिहार के लोग इस विभीषिका से बच नहीं पाएंगे।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,