पंजाब: कुमार विश्वास को पंजाब चुनाव जीत की मिठाई खिलाने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, March 11, 2022

पंजाब: कुमार विश्वास को पंजाब चुनाव जीत की मिठाई खिलाने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

पंजाब: कुमार विश्वास को पंजाब चुनाव जीत की मिठाई खिलाने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका 

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कार्यकर्ता वसुंधरा स्थित कुमार विश्वास के घर की ओर उन्हें मिठाई खिलाने चल दिए। हालांकि उन्हें बीच रास्ते ही पुलिस ने बैरंग लौटा दिया। दरअसल, पंजाब में वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की ओर से आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। ऐसे में आशंका थी कि चुनाव में जीत के बाद पार्टी के लोग वहां जाकर हंगामा कर सकते हैं। ऐसे में उनके घर पर कड़ी सुरक्षा रखी गई थी।

उत्तम नगर दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर आप कार्यकर्ता कुमार विश्वास के वसुंधरा स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे, जिसके चलते वहां पहले से ही तैनात किए गए पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। उन्हें कुमार विश्वास के आवास की तरफ बढ़ने नहीं दिया गया। इस दौरान नरेश बालियान ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब में आप को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर खुशी में मिठाई खिलाने आए हैं। उनका इरादा किसी भी प्रकार से कोई हंगामा या फिर किसी भी प्रकार का उपद्रव करने का नहीं है। लेकिन पुलिस ने उन्हें बताया कि कुमार विश्वास अपने आवास पर ही नहीं हैं।

थाना प्रभारी इंदिरापुरम मनीष बिष्ट ने पुलिस बल के साथ मिलकर सभी आप कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक लिया। उन्हें रोककर समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस के समझाने पर आप कार्यकर्ता वापस दिल्ली की ओर लौट गए। आप कार्यकर्ताओं के लौटने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंजाब में वोटिंग होने से दो दिन पूर्व ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। उनके प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था और देश विरोधी ताकतों से ली गई फंडिंग समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,