आंखों में आंसू, मन में भावनाओं का समंदर, खून से महिला ने द कश्मीर फाइल्स के कलाकारों का बनाया पोस्टर
घर के लोगों को नहीं दी जानकारी
मंजू सोनी बहुत दिनों से पेंटिंग बना रही हैं। मंजू सोनी ने कहा कि मैं बहुत इमोशनल हूं। फिल्म देखते वक्त आंखों में आंसू आ गए थे। कश्मीरी पंडितों के दर्द दिखाने वाले इन कलाकारों का मैं अभार व्यक्त करना चाहती थी। मंजू सोनी ने कहा कि मैं इस दौरान कुछ अलग करने की सोची। इसके बाद खून से पोस्टर बनाने का फैसला किया। खून से मैं पोस्टर बनाने जा रही हूं, इसके बारे में घर के लोगों को जानकारी नहीं दी।
दो कंपाउडर ने खून निकालने से कर दिया मना
पोस्टर बनाने वाली मंजू सोनी ने बताया कि मैंने खून निकालने के लिए पहले दो कंपाउडर को फोन किया। दोनों ने मना कर दिया। इसके बाद एक कंपाउडर को टेस्ट के नाम पर बुलाया है। घर आने पर उन्हें मैंने सारी सच्चाई बता दी। इसके बाद तीन बार में नौ एमएल खून निकाला। यह बात मेरी बेटी को पता था।
छह घंटे तक लगातार बैठकर बनाया पोस्टर
मंजू सोनी ने कहा कि अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। मेरे लिए सबसे खुशी की बात है कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इसे शेयर किया है। उनका मैसेज भी मेरे पास आया है। मैं काफी खुश हूं। साथ ही परिवार के लोग भी खुश हूं। उन्होंने बताया कि मैं पिछले 25 सालों से पेंटिंग कर रही हूं।
No comments:
Post a Comment