उत्तर प्रदेश : बेमौसम बारिश से फसल चौपट, ऊपर से कर्ज और बेटी की शादी... किसान ने लगा ली फांसी
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में कर्ज और मर्ज से परेशान किसानों द्वारा आए दिन आत्महत्या की खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं। ताजा घटना में बेमौसम बारिश के कारण मटर और चना की फसल चौपट हो जाने और कर्ज की भरपाई न कर पाने से परेशान एक किसान (Farmer) ने पशु बाड़ा में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Farmer Suicide) कर ली। घटना मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम दुरेड़ी की है। इसी गांव का रहने वाला चुन्नू सिंह (50) पुत्र रंजीत सिंह का शव रविवार को पशु बाड़ा में छप्पर की धन्नी में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। यह देख कर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस बारे में मृतक के छोटे भाई मान सिंह ने बताया कि चुन्नू सिंह किसानी का काम करता था। उसने 3 साल पहले बेटी की शादी के लिए सेंट्रल बैंक शाखा मटौंध से केसीसी के जरिए 1 लाख 80 हजार रुपए कर्ज लिया था। इसके अलावा ढाई लाख रुपए रिश्तेदारों से भी लिया था। उसने 10 बीघे खेत में चना और मटर की फसल बोई थी। उसे भरोसा था कि इस बार अच्छी फसल हुई है जिससे वह कर्ज की रकम भर देगा। लेकिन पिछले माह बेमौसम बारिश से खेत में में पानी भर गया, जिससे पूरी फसल चौपट हो गई।
बेटी शादी को लेकर और हो गया था परेशान
चुन्नू सिंह को बेटी निशा की शादी की चिंता भी सता रही थी। इन्हीं सब चिंताओं के चलते हुए तनावग्रस्त था। आशंका है कि इन्हीं वजहों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में सदर तहसीलदार पुष्कर ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है। पूरे मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार को भेजा गया है जांच के बाद मृतक के आश्रितों को नियमानुसार सरकारी मदद मुहैया कराई जाएगी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment