उत्तर प्रदेश: लखनऊ: यूपी में 16 मार्च से लगेगी बच्चों को वैक्सीन, 60+ बुजुर्गों को भी लगेगी कोविड प्रिकॉशन डोज - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, March 14, 2022

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: यूपी में 16 मार्च से लगेगी बच्चों को वैक्सीन, 60+ बुजुर्गों को भी लगेगी कोविड प्रिकॉशन डोज

 उत्तर प्रदेश: लखनऊ: यूपी में 16 मार्च से लगेगी बच्चों को वैक्सीन, 60+ बुजुर्गों को भी लगेगी कोविड प्रिकॉशन डोज



देश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच केंद्र सरकार ने 16 मार्च से देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के (COVID Vaccination for Children) शुरू करने का ऐलान किया है। इस बारे में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भी इसे शुरू करने और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेशवासियों, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगामी 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण व 60+ आयु के सभी लोगों हेतु कोविड प्रिकॉशन डोज की सुविधा प्रारंभ होने जा रही है। 'कोरोना मुक्त भारत' हेतु 'टीका जीत का' अवश्य लगवाएं!.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी। पहले इस आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी।

कौन सी वैक्सीन लगेगी?
बारह से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ टीके की खुराक दी जाएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री क्या बोले?
मांडविया ने ट्वीट किया, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे टीका जरूर लगवाएं।’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,