उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 25 मार्च को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें कहां-कहां है 'रूट डायवर्जन' - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, March 24, 2022

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 25 मार्च को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें कहां-कहां है 'रूट डायवर्जन'

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 25 मार्च को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें कहां-कहां है 'रूट डायवर्जन'

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण (UP CM Shapath Grahan) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। करीब 70 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्जन (traffic diversion) किया गया है। ट्रैफिक में छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। डीसीपी ट्रैफिक डीसीपी सुभाष शाक्य ने बताया कि बड़े वाहनों का शुक्रवार सुबह 7 बजे से तो वहीं छोटे वाहनों का 9 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्जन जारी रहेगा।

भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ होकर बाराबंकी की ओर और कटी बगिया से मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे। बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया, जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से बाएं मुड़कर जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या दाहिने मुड़कर गोसाईगंज, पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सुलतानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन गोसाईगंज से बाएं मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से वाया हैदरगंढ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या किसान पथ रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम (भिठौली) तिराहे से लखनऊ शहर और रिंग रोड, पॉलीटेक्निक कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन आईआईएम भिठौली तिराहा से दुबग्गा मोहान रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे और जिन वाहनों को बाराबंकी/अयोध्या जाना है, वह वाहन भिठौली क्रासिंग से बाएं मुड़कर कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन
शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा।

अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुलतानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। पार्थ (प्लासियो) चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा अपने गंतव्य को जा सकेगा।

एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल, ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा, पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात गोसाईगंज, सुलतानपुर या अहिमामऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
#VSKNEWS

    No comments:

    Post a Comment

    Post Top Ad

    ,,,,,,