बिहार: मधेपुरा में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने ही उतार दिया मौत के घाट
जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भातु साह उच्च विद्यालय के निकट शुक्रवार की सुबह जदयू नेता की घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक नेता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप साह थे। शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पर दरवाजे के आगे खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और नजदीक से आकर प्रदीप साह के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद जेडीयू और बीजेपी के कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर नारेबाजी भी करने लगे। फिलहाल घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
#VSKNEWS

No comments:
Post a Comment