बिहार में लगेगा लॉकडाउन! जनता दरबार में कोरोना की एंट्री के बाद नीतीश लेने जा रहे बड़ा फैसला
पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार शाम में महामारी के 352 नए केस सामने आए, वहीं सोमावार को सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में 6 फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए, इसके अलावा जनता दरबार में फरियादियों के खाने-पीने की व्यवस्था देखने वाला कर्मचारी भी कोराना पॉजिटिव पाया गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है। इस बीच क्या बिहार में लॉकडाउन लगेगा या फिर प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा, इस पर मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक है। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने सोमवार को जनता दरबार के बाद ही दे दिए हैं।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment