बिहार: पटना में 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, झारखंड में 1057 नए केस - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, January 3, 2022

बिहार: पटना में 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, झारखंड में 1057 नए केस

बिहार: पटना में 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, झारखंड में 1057 नए केस 

बिहार-झारखंड में कोरोना के मामले (Bihar Coronavirus Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। झारखंड में पिछले 24 घंटे में 1057 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें सिर्फ रांची में ही 413 नए केस सामने (Jharkhand me Corona ke mamle) आए हैं। बिहार में भी कोरोना वायरस ने 'विकराल रूप' धर लिया है। हर दो दिन में संक्रमण के मामले राज्य में दोगुने हो रहे हैं। रविवार शाम ने आई रिपोर्ट में कोरोना के 352 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू हो गया है।

बेगूसराय पहुंची रेणू देवी, अधिकारियों संग की बैठक, दिए खास निर्देश
जिले की प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम रेनू देवी बेगूसराय पहुंची। 6 जनवरी को सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर कारगिल भवन में की समीक्षा बैठक। आईटीआई मैदान में आयोजित सभा स्थल का भी किया निरीक्षण। अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन, IGIMS ने सीएम ने किया आगाज
बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Bihar) अभियान की शुरुआत सोमवार से हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह दस बजे के बाद आईजीआईएमएस, पटना (Patna IGIMS) में किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए खास तैयारी की थी। सूबे के 2801 टीकाकरण केंद्रों पर किशोरों को टीका दिया जाएगा।

बिहार में कोरोना के 1024 एक्टिव केस
बिहार में कोरोना के जहां 352 नए केस सामने आए हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1024 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 142 मामले और दूसरे नंबर पर गया जिले से 110 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। औरंगाबाद-बांका में चार, बेगूसराय में एक, भागलपुर में तीन, भोजपुर और दरभंगा में दो, गोपालगंज और कैमूर में एक, जमुई में 6, जहानाबाद में 13, खगरिया में 6, किशनगंज में 1, लखीसराय में 7, मधुबनी में 2, मुंगर में 13, मुजप्फरपुर में 5, नालंदा और नवादा में दो-दो , पुर्णिया में 2, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 4, सारण में तीन, सीतामढ़ी में 1, सिवान में दो, सुपौल में एक, वैशाली में तीन, पश्चिम चंपारण में 2 और दो लोग अन्य राज्यों में लिए गए सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पटना NMCH के 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में ओमीक्रॉन की भी एंट्री हो चुकी है। रविवार को राज्य में 352 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना में एनएमसीएच (NMCH) में 84 डॉक्टर भी शामिल हैं। NMCH के अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हॉस्पिटल के 194 डॉक्टरों की जांच करवाई गई थी। इसमें से 84 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

झारखंड में कोरोना के 1057 नए केस
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1057 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें सिर्फ रांची में ही 413 नए केस सामने आए हैं। जमशेदपुर में 179, धनबाद में 110, बोकारो में 93 मामले सामने आए हैं। पश्चिमी सिंहभूम में 84, कोडरमा में 42, हजारीबाग में 30, रामगढ़ में 24, खूंटी में 17, गिरिडीह में 10, जामताड़ा में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सिमडेगा में 6, गोड्डा में 5, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में एक-एक नए संक्रमित मिले।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,