नोएडा: थम गई नोएडा से दिल्ली जाने वाली 'लाइफलाइन'...सड़क पर यूं लगा है जाम, कारों की लंबी कतार
नोएडा से दिल्ली जाने वाले फ्लाईओवर पर भीषण जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। ऐसे में अगर आप दिल्ली की तरफ जाने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए। आप लंबे जाम में फंस सकते हैं और आपका समय इसमें बर्बाद हो सकता है। ऐसे में अभी जाम खुलने का इंतजार करना ही बेहतर विकल्प होगा।
नोएडा के सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड सड़क पर निर्माण कार्य चलने के कारण सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई है। सड़क निर्माण के लिए सेक्टर 33 से सेक्टर 18 वाली सड़क को ट्रैक्टर और ट्रॉली लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। इससे जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। सड़क पर वाहन स्थिर हो गए हैं। ट्रैफिक रुकने के कारण वाहनों की लाइन लगातार लंबी होती जा रही है। एलिवेटेड सड़क पर एक तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है।
नीचे वाली सड़क पर भी जाम
एलिवेटेड सड़क पर जाम लगने के बाद अधिकांश लोगों ने नीचे वाली सड़क का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इस कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। लिंक सड़कों से आने वाले वाहनों का दबाव और मुख्य सड़क पर वाहनों की संख्या के कारण जाम की स्थिति लगातार विकराल होती जा रही है। सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद ही इस स्थिति में सुधार हो सकता है। लिंक सड़कों में गाड़ियों के घुसाए जाने के कारण भी स्थिति खराब हो रही है।
No comments:
Post a Comment