भुवनेश्वर: पुलिस ने पकड़े देवताओं को रसगुल्ला चढ़ाने वाले चोर, जानें- चोरी से पहले 'पूजा' क्यों बनती है मुसीबत? - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, January 28, 2022

भुवनेश्वर: पुलिस ने पकड़े देवताओं को रसगुल्ला चढ़ाने वाले चोर, जानें- चोरी से पहले 'पूजा' क्यों बनती है मुसीबत?

भुवनेश्वर: पुलिस ने पकड़े देवताओं को रसगुल्ला चढ़ाने वाले चोर, जानें- चोरी से पहले 'पूजा' क्यों बनती है मुसीबत? 

अपने शिकार को निशाना बनाने से पहले देवताओं को रसगुल्ला चढ़ाने वाले चार चोरों को भुवनेश्वर पुलिस  ने गिरफ्तार किया है। चारों पर राजधानी की कई दवा दुकानों से कैश चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजू सिंह (43), शंकर डे (31), सुरंजन विश्वास (35) और दीपक विश्वास (50) के तौर पर की है, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। राजू सिंह गिरोह का सरगना था। पुलिस ने कहा कि आरोपी हाल ही में कोविड महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवाने से पहले पश्चिम बंगाल में राजमिस्त्री का काम करते थे।

चारों आरोपी 12 जनवरी को बेरहमपुर पहुंचे और एक दवा की दुकान से कैश चुराया। गिरोह के सदस्य 17 जनवरी को भुवनेश्वर पहुंचे और रेलवे स्टेशन के पास एक गेस्ट हाउस में रुके। पुलिस कमिश्नर सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा, 'उन्होंने 20 से 24 जनवरी के बीच बडगड़ा, खारवेल नगर, श्री लिंगराज और नयापल्ली पुलिस सीमा के तहत कई दवा स्टोरों से कैश चुराया। वे एक सफल लूट के लिए देवताओं को रसगुल्ला देते थे।'

'चोरी से पहले पूजा करते हैं ज्यादातर चोर, यही होती है फंसने की वजह'
इस बारे में ओडिशा के सीनियर आईपीएस और राज्य के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण बोथरा ने दिलचस्प तथ्य बताया। चोरों की गिरफ्तारी वाले ट्वीट को कोट करते हुए उन्होंने लिखा, 'बाकी पेशेवरों की तरह, चोर भी अपने काम पर जाते समय पूजा करते हैं। उनमें से कुछ तो अपने टारगेट वाले घर या दुकान में घुसने से ठीक पहले पूजा करते हैं। गिरोह के बारे में पता लगाने के लिए अनुभवी पुलिस अधिकारी अक्सर उनके पूजा स्थल की तलाश करते हैं।'

भुवनेश्वर में चोरियों का मास्टरमाइंड पहले भी चार बार पकड़ा गया
उधर भुवनेश्वर पुलिस ने कहा कि पुलिस को दवा दुकानों और अलग-अलग बाजार क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान उनके बारे में सुराग मिला। पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 हजार रुपये कैश बरामद किया। राजू सिंह को पहले भी पश्चिम बंगाल में चोरी के चार मामलों में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की योजना बना रही है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,