राजस्थान : जयपुर-8 हजार से ज्यादा और लोगों को कोविड, जयपुर में 2300 नए संक्रमित, 61 का रिकॉर्ड नहीं - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, January 28, 2022

राजस्थान : जयपुर-8 हजार से ज्यादा और लोगों को कोविड, जयपुर में 2300 नए संक्रमित, 61 का रिकॉर्ड नहीं

राजस्थान : 8 हजार से ज्यादा और लोगों को कोविड, जयपुर में 2300 नए संक्रमित, 61 का रिकॉर्ड नहीं 

राजस्थान में शुक्रवार 28 जनवरी को 8125 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही प्रदेश में 21 मरीजों की मौत भी हुई है। 5 मरीजों की मौत जयपुर में और 5 मरीजों की मौत जोधपुर में हुई है। अजमेर में 2, बीकानेर में 2, बाड़मेर में 2, झालावाड़ में 2, उदयपुर, नागौर और करौली में एक-एक मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव की संख्या 80,488 है।

जयपुर में 2300 और 4 जिलों में 400+ नए संक्रमित
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भी सर्वाधिक 2300 नए संक्रमित आए गए हैं। 5 जिलों में 400 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। जोधपुर में 707, उदयपुर में 657, भरतपुर में 478, कोटा में 458, अलवर में 408, हनुमानगढ़ में 248, चित्तौड़गढ़ में, 238 बाड़मेर में 128, अजमेर में 220, टोंक में 212, भीलवाड़ा में 201, चूरू में 160, सीकर में 157, राजसमंद में 152, सवाई माधोपुर में 136, पाली में 127, झालावाड़ में 124, धौलपुर में 113, बारां में 111, बीकानेर में 109, जैसलमेर में 107, बूंदी में 92, में नागौर में 84, झुंझुनू में 64, दोसा में 57, बांसवाड़ा में 46, डूंगरपुर में 39, सिरोही में 8, जालौर में 6 और करौली में 1 नया संक्रमित मरीज मिला है।

61 मरीजों का रिकॉर्ड नहीं चिकित्सा विभाग के पास
शुक्रवार को भी जयपुर के लगभग सभी इलाकों में नए सत्र मित्रों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 105 मरीज मानसरोवर इलाके में पाए गए हैं। दूसरे स्थान पर है झोटवाड़ा, जहां 95 नए संक्रमित मिले हैं। आमेर में 76, सोडाला में 77 चाकसू में 67 और गोविंदगढ़ में 65 नए मरीज मिले हैं। शुक्रवार को भी 61 मरीज ऐसे मिले हैं जिनका नाम पता चिकित्सा विभाग के पास नहीं है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,