उत्तर प्रदेश: मथुरा--नए साल पर बृज के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, January 2, 2022

उत्तर प्रदेश: मथुरा--नए साल पर बृज के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

उत्तर प्रदेश: मथुरा--नए साल पर बृज के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

नए साल के मौके पर भगवान कृष्ण की नगरी में देश के हर कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। कोरोना की गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं मंदिर प्रशासन की तरफ से भी कोरोना को देखते हुए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए थे। साथ ही श्रद्धालु भी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए।

श्रद्धालु नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
शनिवार को श्री कृष्ण की नगरी में नव वर्ष के मौके पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। मंदिर प्रशासन के द्वारा ना तो मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटइज कराया जा रहा था और न ही श्रद्धालुओं का टेंपरेचर चेक किया जा रहा था।

मथुरा-वृंदावन के सभी मंदिरों में दिखी जबरदस्त भीड़
मथुरा के भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान और भगवान द्वारकाधीश मंदिर के साथ-साथ वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। हालांकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने मास्क जरूर लगाया हुआ था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोई भी श्रद्धालु नहीं करता दिखाई दिया।

श्रृद्धालु बोले-भगवान श्री कृष्ण सबकी नैया पार लगाएंगे
देश में भले ही ओमीक्रोन वायरस ने दस्तक दे दी हो, लेकिन आस्था के इस सैलाब कोरोना वायरस और ओमीक्रोन जैसे वायरस को पीछे छोड़ दिया। वहीं भगवान श्रीकृष्ण जन्म स्थान में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण सबकी नैया पार लगाएंगे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,