उत्तर प्रदेश: लखनऊ-कोहरे और कड़कड़ाती ठंड, बारिश के भी आसार...जानें लखनऊ, कानपुर, नोएडा गाजियाबाद समेत यूपी के मौसम का हाल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, January 2, 2022

उत्तर प्रदेश: लखनऊ-कोहरे और कड़कड़ाती ठंड, बारिश के भी आसार...जानें लखनऊ, कानपुर, नोएडा गाजियाबाद समेत यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश: लखनऊ-कोहरे और कड़कड़ाती ठंड, बारिश के भी आसार...जानें लखनऊ, कानपुर, नोएडा गाजियाबाद समेत यूपी के मौसम का हाल

नए साल के पहले दिन शनिवार को मौसम ने भी घूमने निकले लोगों का साथ दिया। सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन में धूप तारी रही। इससे दिन के पारे में भी बढ़त हुई। यह 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस था। लेकिन अब मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन घने कोहरे की चेतावनी जारी की है तो पांच जनवरी से बदली-बारिश के साथ सर्दी बढ़ने के आसार जताए हैं।
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल रविवार को मौसम में खास बदलाव नहीं होगा। सुबह कोहरा छाया रहेगा तो दिन में धूप खिलेगी। उन्होंने बताया कि चार जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर शहर समेत कई जिलों में दिखेगा। पांच जनवरी से सात जनवरी तक राजधानी में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं तो कई जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।
तीन दिन घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन राजधानी समेत कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि रात के पारे में आ रही कमी और नमी के कारण कोहरा बढ़ेगा। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली समेत कई जिलों में सोमवार सुबह तक कोहरा पड़ने के आसार हैं।
नोएडा में 7 जनवरी तक बारिश, फिर बर्फीली हवाएं
प्रदूषण में इजाफा होने से ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर के सभी शहर रेड जोन में दिखाई दिए। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश के बाद एनसीआर की हवा साफ होने की उम्मीद है। ऐसे में प्रदूषण स्तर कुछ कम हो जाएगा। 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। 7 जनवरी तक बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर बर्फीली हवा चलेगी। ऐसे में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। शनिवार को नोएडा का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,