8841 नए केस
गुरुग्राम में 3897, फरीदाबाद में 1106, हिसार में 178, सोनीपत में 512, करनाल में 607, पानीपत में 217, पंचकूला में 441, अंबाला में 508, सिरसा में 94, रोहतक में 204, यमुनानगर में 168, भिवानी में 114, कुरुक्षेत्र में 148, महेंद्रगढ़ में 52, जींद में 103, रेवाड़ी में 91, झज्जर में 166, फतेहाबाद में 92, कैथल में 59, पलवल में 28, चरखी दादरी में 41 और नूंह में 51 कोरोना केस सामने आए।
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। विज ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले के लिए दो नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, जिसमें एक अधिकारी हर जिले के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इसी प्रकार दूसरा नोडल अधिकारी संबंधित जिले के निजी अस्पतालों की निगरानी करेगा और वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा हरियाणा में टेलीमेडिसिन को प्रभावशाली बनाया जाएगा और इसके लिए 1075 पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
#VSKNEWS
#Surakshit_Haryana
No comments:
Post a Comment