हरियाणा : कोरोना के 8841 नए केस आए सामने, इस माह में अब तक 27 मौतें, एक्टिव केस 41420 - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, January 14, 2022

हरियाणा : कोरोना के 8841 नए केस आए सामने, इस माह में अब तक 27 मौतें, एक्टिव केस 41420



हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत हो गई है। गुरुग्राम में 2, सिरसा में 1, यमुनानगर में 1,महेंद्रगढ़ में 1 और फतेहाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई। इससे पहले 10 जनवरी को 5 लोगों की मौत हुई थी। इस माह में अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 10091 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ शुक्रवार को कोरोना के 8841 नए केस सामने आए। राज्य में अब कुल 41420 केस एक्टिव हैं।

8841 नए केस

गुरुग्राम में 3897, फरीदाबाद में 1106, हिसार में 178, सोनीपत में 512, करनाल में 607, पानीपत में 217, पंचकूला में 441, अंबाला में 508, सिरसा में 94, रोहतक में 204, यमुनानगर में 168, भिवानी में 114, कुरुक्षेत्र में 148, महेंद्रगढ़ में 52, जींद में 103, रेवाड़ी में 91, झज्जर में 166, फतेहाबाद में 92, कैथल में 59, पलवल में 28, चरखी दादरी में 41 और नूंह में 51 कोरोना केस सामने आए।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। विज ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले के लिए दो नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, जिसमें एक अधिकारी हर जिले के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इसी प्रकार दूसरा नोडल अधिकारी संबंधित जिले के निजी अस्पतालों की निगरानी करेगा और वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा हरियाणा में टेलीमेडिसिन को प्रभावशाली बनाया जाएगा और इसके लिए 1075 पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

#VSKNEWS 

#Surakshit_Haryana

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,