उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना की रफ्तार में आई गिरावट, शनिवार को 16 हजार से कम मिले केस - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, January 15, 2022

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना की रफ्तार में आई गिरावट, शनिवार को 16 हजार से कम मिले केस

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना की रफ्तार में आई गिरावट, शनिवार को 16 हजार से कम मिले केस

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को बीते 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 95 हजार के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को 24 घंटे में रेकॉर्ड 16,016 केस आए थे।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 95 हजार के पार
प्रदेश में 24 घंटे में 15 हजार 795 कोरोना संक्रमितों के नए केस मिले हैं, जबकि इस अवधि में 5031 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 95 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, सूबे में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसदी हो गई है। रिकवरी रेट घटकर 93.5% रह गई है।

टीकाकरण का काम युद्धस्तर पर
वहीं, 18 साल के ऊपर के 92.50% लोगों को कोरोना के टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है। 57.32% लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का बूस्टर डोज देने का काम भी तेजी से चल रहा है। अब तक 3,30,142 वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 15 से 18 उम्र के 47,25,939 बच्चों को कोरोना का टीकाकरण लग चुका है।

4 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के केस
शुक्रवार को प्रदेश के चार जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए थे। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ में पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा केस मिले थे। वहीं, 3 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा मेरठ में 2 और गौतमबुद्ध नगर में 1 मरीज की मौत हुई थी। कल तक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 84,440 थी।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,