उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में रोडवेज बस घाघरा नदी में घिरी, तीन की मौत 24 घायल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki Accident) जिले में सवारियों से भरी अनियंत्रित रोडवेज (UP transport corporation bus) बस घाघरा नदी (ghaghara river) में गिर गई। बस के नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। बस में सवार 24 यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना 2.45 बजे की है। इसमें 35-40 यात्री सवार थे। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की यह बस गोंडा (Gonda) से लखनऊ कैसरबाग डिपो (Lucknow kaiserbagh depot) के लिए आ रही थी। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया था।
बस कंडक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि रोडवेज की सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से घाघरा घाट के पास भिड़ंत हो गई। बस में 35 से 40 लोग सवार थे। बस यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। घायल यात्री ने बताया कि जगह नहीं होने के बाद भी ड्राइवर ओवरटेक कर रहा था। इसी वजह से हादसा हुआ। वहीं कुछ यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना रामनगर के चौकी घाट क्रॉसिंग के पास दिन में गोंडा से लखनऊ जा रही बस, ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस से भिड़ गई। इसमें 24 लोग घायल हुए हैं। अब तक दो से तीन लोगों के मरने की सूचना मिली है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment