बिहार : जब नदी में घुसकर खतरनाक मगरमच्छ को बिहार के बालक ने पछाड़ डाला, मिलने जा रहा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, January 24, 2022

बिहार : जब नदी में घुसकर खतरनाक मगरमच्छ को बिहार के बालक ने पछाड़ डाला, मिलने जा रहा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

बिहार : जब नदी में घुसकर खतरनाक मगरमच्छ को बिहार के बालक ने पछाड़ डाला, मिलने जा रहा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 

बिहार में बेतिया के धीरज कुमार को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा। धीर बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के वार्ड संख्या 6 के रहनेवाले हैं और उनके पिता का नाम राजबली यादव है। धीरज की वीरता पर उन्हें पुरस्कार दिलाने की अनुशंसा खुद जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने की थी। इसके लिए बकायदा समाज कल्याण विभाग को अनुशंसा पत्र भी भेजा गया। 02 सितंबर 2021 को धीरज ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नदी से मगरमच्छ को हराकर अपने भाई की जान बचाई थी।

जब मगरमच्छ पर भारी पड़ा बालक
पिछले साल 2 दिसंबर 2021 को योगापट्टी के चौमुखा गांव निवासी राजबली यादव के दो पुत्र धीरज कुमार (उम्र 13 साल)और नीरज कुमार ( उम्र 11 साल) अपने मवेशी चराने के लिए गंडक के दियारा इलाके में गए। इसी दौरान छोटा भाई नीरज भैंसों को नहलाने धुलाने के लिए गंडक नदी के किनारे पर उतरा। लेकिन वहां पहले से ही एक मगरमच्छ घात लगाए नदी में छिपा था। उसने नीरज को पानी में देखते ही उस पर हमला कर दबोचने की कोशिश की।

तब मगरमच्छ पर कूद पड़ा वीर बालक
जब धीरज ने देखा कि उसके छोटे भाई नीरज पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया है और उसे मारकर नदी में ले जाने पर आमादा है तो धीरज भी नदी में कूद पड़ा। दोनों भाइयों का हौसला देखिए कि उन्होंने पूरे 10 मिनट तक नदी में रहकर, जी हां पूरे 10 मिनट तक नदी में घुसकर मगरमच्छ से जंग लड़ी। आखिर में उनके हौसले के आगे मगरमच्छ हार गया और उन्हें छोड़कर भाग गया।

दोनों भाई हुए थे जख्मी
लेकिन मगरमच्छ से सांसें थाम देने वाली लड़ाई में दोनों भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब एक हफ्ते तक उपचार किया गया तब जाकर वो ठीक हुए। इसी हादसे के बाद धीरज ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जांच की और मामले को बिल्कुल सत्य पाया। अब धीरज को उसकी वीरता का इनाम सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,