मुंबई: मुंबईकरों के लिए जरुरी खबर, 21 जनवरी को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
भायखला एरिया में पानी आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए बैरिस्टर नाथ पई जंक्शन व डॉकयार्ड रोड के पास 1450 मिमी व्यास की पुरानी पाइपलाइन को निकालने का काम बीएमसी जलापूर्ति विभाग द्वारा किया जाएगा।
इस कारण 21 जनवरी, 2022 को सुबह 10 बजे से 22 जनवरी सुबह 10 बजे तक कोलाबा, सैंडहर्स्ट रोड , भायखला, परेल व माटुंगा, वडाला सहित सायन इलाके में पानी आपूर्ति बंद रहेगी। हालांकि, इस दौरान परेल व सायन वॉर्ड के कुछ इलाकों में कम दबाव में पानी आपूर्ति होगी।
यहां बंद रहेगी पानी की आपूर्ति
- ए वॉर्ड- नेवी नगर, सेंट जार्ज अस्पताल ,पी डिमैलो रोड शाहिद भगत सिंह मार्ग आदि इलाकों में पानी आपूर्ति नहीं होगी।
- बी वॉर्ड- बाबुला टैंक , मोहम्मद अली रोड, इमाम वाडा ,वाड़ी बंदर, डोंगरी और जेजे अस्पताल परिसर में पानी नहीं आएगा।
- ई वॉर्ड- भायखला पूर्व ,रानीबाग चिड़िया घर परिसर आदि क्षेत्र में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
-एफ साउथ वॉर्ड- परेल, अभ्युदय नगर, हिंदमाता ,डॉ़ बाबा साहेब आंबेडकर मार्ग, जगन्नाथ मार्ग, जेरबाई वाडिया मार्ग, स्प्रिंग मिल चॉल, शिवडी आदि।
- एफ नॉर्थ वॉर्ड- ट्रांजिट कैंप, कोकरी डिपो, अंबेडकर नगर, विजय नगर, जय महाराष्ट्र नगर, संगम नगर, शांति नगर, दीनबंधु नगर, वडाला फायर स्टेशन, विद्यालंकार कॉलेज आदि इलाकों में पानी आपूर्ति नहीं होगी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment