उत्तर प्रदेश: मथुरा में सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी वजह से आगरा-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौजूद हैं। जेसीबी की मदद से डिब्बों को पटरा से हटवाने का काम किया जा रहा है। मालगाड़ी देर रात मथुरा से गाजियाबाद जा रही थी।
#VSKNEWS
The Coin Casino | Online Casino With Bonuses and Free Spins
ReplyDeleteA crypto casino gives players the chance to try 인카지노 the best online leovegas casino games on their mobile device. This means you can also play games that are real money in 코인카지노