उत्तर प्रदेश: मथुरा- में दिवाली मेला का आयोजन, कारीगरों के उत्पाद होंगे आकर्षण का केंद्र
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं नगर आयुक्त अनुपम झा ने संवाददाताओं से बातचीत कहा कि बीते डेढ़ वर्ष में कोरोना महामारी के चलते लंबे लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर में सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक गतिविधियां एक प्रकार से ठप हो गई थीं। अब उनके पुनः चालू होने पर सरकार ने निर्बल वर्ग को एक मंच प्रदान करने एवं उनके व्यापार को गति देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि यह मेला मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्र में रामलीला मैदान में तथा कोसीकलां नगर पालिका क्षेत्र में इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। मथुरा के मेले का उद्घाटन शहरी सीट से विधायक एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा तथा कोसीकलां में वहां के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण 28 अक्टूबर को करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में ब्रज एवं हरियाणा के लोक कलाकार अपनी-अपनी कलाओं का भी प्रदर्शन करेंगे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment