उत्तर प्रदेश: 'खेला होबे' के बाद अब 'खदेड़ा होबे' का नारा लेकर उत्तर प्रदेश में उतरे अखिलेश यादव
बंगाल में खेला होबे के चर्चित नारे की तर्ज पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में खदेड़ा होबे का नारा दिया है। अखिलेश यादव ने बुधवार को मऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बंगाल में खेला होबे हो सकता है तो यूपी में भी खदेड़ा होबे का नारा चल सकता है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment