उत्तर प्रदेश: लखनऊ-डेंगू जैसे संक्रमण को रोकने के लिए UP सरकार की खास तैयारी, 5 सितंबर से पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

उत्तर प्रदेश: लखनऊ-डेंगू जैसे संक्रमण को रोकने के लिए UP सरकार की खास तैयारी, 5 सितंबर से पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश: लखनऊ-डेंगू जैसे संक्रमण को रोकने के लिए UP सरकार की खास तैयारी, 5 सितंबर से पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बाढ़ की स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। साथ ही ऐसे जिलों में डेंगू और अन्य संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगामी 5 सितंबर से प्रदेशभर में स्वच्छता को लेकर बड़े स्तर से अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के भीतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए नामित किए गए। 5 सितंबर को स्वच्छता अभियान के 2 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशव्यापी सर्विलांस किया जाएगा।

सभी नोडल अफसरों को जिम्मेदारी संभालने के निर्देश
शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए विभागीय अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राज्य में भारी बारिश और उससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में आगामी 5 सितंबर से स्वच्छता-सैनिटाइजेशन का बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने बाढ़/अतिवृष्टि से यूपी के 75 जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में राहत और स्वच्छता कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए नामित हुए नोडल अफसरों को शुक्रवार शाम तक अपने अपने जिले में पहुंचकर जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।

7 सितम्बर से शुरू होगा प्रदेशव्यापी सर्विलांस
5 सितंबर को स्वच्छता अभियान शुरू होने के दो दिन बाद प्रदेश में सर्विलांस का कार्य शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने 7 सितंबर से आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग को प्रदेशव्यापी सर्विलांस करने के निर्देश दिए हैं। इसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित/कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करेंगे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,