बिहार: आरा-मरीज और सांप दोनों साथ-साथ लाए गए आरा सदर अस्पताल, पूरा मामला जानिए
भोजपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पीरो के हसन बाजार गांव में विषैले सांप ने एक महिला को काट लिया। पहले उसका झाड़-फूंक कराया गया, जब तबीयत बिगड़ने लगी तो अधमरे सांप के साथ मरीज को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंच गए।
घर की सफाई के वक्त सांप ने महिला को काटा और बिल में घुस गया। इसके बाद परिजन सांप को बिल से निकाले लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा किए। फिर उसे मिट्टी के घड़ा में डाल कर, घड़े के मुंह को कपड़ा से बांध दिया। झाड़-फूंक से महिला के हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन घड़े में अधमरे सांप के साथ मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए।
घड़ा में सांप देखकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। देखने के लिए भीड़ लग गई। महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। परिजनों से पूछा गया सांप को लेकर अस्पताल क्यों आए? तो उनका जवाब था कि कौन सांप है उसी हिसाब से डॉक्टर सूई देंगे। इसीलिए वो सांप को भी लेकर आए हैं।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment