राजस्थान : बैंकिंग सिस्टम पर थी विदेशी हैकर की नजर! , अब नाइजिरियन शख्स को किया गिरफ्तार
राजस्थान में पिछले कई दिनों से बैंक ऑफ बड़ौदा के सर्वर को हैक कर रुपयों की पार करने वाली खबर सुर्खियों में थी। अब इस मामले में एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बडाैदा के एटीएम काे हैक कर 32 लाख रुपए निकालने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शख्स नाइजीरियन मूल का है, जो दिल्ली में रहकर अपने शातिर इरादों को अंजाम दे रहा था। उल्लेखनीय है कि जयपुर के बैक ऑफ बड़ौदा के एटीएम सिस्टम को हैक कर रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को उदयपुर से गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार दाेनाें विदेशी महिलाओं नाइजीरियन ठग के इशारे पर राजस्थान आईं थी। साथ ही उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की थी, जब वो ठगी के इसी इरादे के साथ उदयपुर पहुंची, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब इस गेम के असली मास्टर माइड को भी गिरप्तार कर लिया है।
ऐसे करते थे ठगी
दरअसल पता चला था कि महिलाएं एटीएम की रैकी कर उसमें एक विशेष डिवाइस लगा दिये थे । इन डिवाइसेज को एटीएम सर्वर जैक में लगाया गया था, जिससे सर्वर का सीधा संपर्क बैंक से कट जाता था। वहीं डिवाइस के जरिए सीधे नाइजीरियन शख्स के कंप्यूटर से सीधे से मुख्य सर्वर कनेक्ट हो जाता था। इससे उन्हें हैंक करना आसान बन गया था। लिहाजा एटीएम से रुपए विड्राेल कर लिए जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार आराेपियाें ने इस डिवाइस काे मॉडिफाई कर सर्वर का रूप दिया।वहीं दोनों विदेशी महिलाओं ने 16 जुलाई से 18 जुलाई के बीच दाे दिन में जयपुर में 32 लाख निकाले थे।
कोटा में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई महिलाएं
उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा को जब इस साजिश का पता चला तो उन्होंने राजस्थान के हर बैंक ब्रांच को इसका अलर्ट भेज दिया था। वहीं इसके बाद से ही इनकी धरपकड़ शुरू हो गई थी।जब महिलाएं उदयपुर पहुंची, तो पकड़ी गई। वहीं इससे पहले कोटा में उन्होंने सर्वर हैक करने के लिए वहां के एक एटीएम में डिवाइस लगाया था, लेकिन यहां हैकिंग नाकाम रही। इस दौरान अच्छी बात यह रही कि ये महिलाएं कोटा के बैंक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment