मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मुंबई-आगरा हाईवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई जगहों पर सड़क टूटी, यात्री बस को बचाया गया - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, August 3, 2021

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मुंबई-आगरा हाईवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई जगहों पर सड़क टूटी, यात्री बस को बचाया गया

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मुंबई-आगरा हाईवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई जगहों पर सड़क टूटी, यात्री बस को बचाया गया 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस इलाके की सभी नदियां उफान पर हैं। इस बीच ग्वालियर जिले से सबसे बड़ी खबर यह है कि आगरा- मुंबई हाईवे भी अब पूरी तरह से बंद हो गया है। हाईवे के ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं, हाइवे की सड़क पूरी तरह से टूट गई है।

इस दौरान एक यात्री बस भी फंस गई थी। उसमें मौजूद लोगों को बमुश्किल निकाला जा सका है। वहीं, मोहना गांव के लोगों का कहना है कि हाईवे टूटने से 2 छोटी गाड़ियां पानी में बह गयी हैं। दरअसल, ग्वालियर चंबल संभाग के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, दतिया में बाढ़ के हालात हैं। इन जिलों के कलेक्टर से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बात कर हालात के बारे में जानकारी ली है।


वहीं, हाईवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप भी डूब गए हैं। प्रशासन को इस इलाके में अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बारिश का दौर भी लगातार जारी है। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हाईवे पर पानी की वजह से परिचालन ठप है।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,