मध्य प्रदेश: आंखों में आंसू, बीहड़ के टापुओं पर आशियाना...रोते हुए भिंड की महिलाओं ने बयां किया बाढ़ का दर्द
चंबल और सिंध नदी (Chambal And Sindh River Flood) के किनारे बसे 50 से ज्यादा गांव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इन गांव के घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। साथ ही ग्रामीणों का सब सामान भी उसी पानी में जलमग्न हो गया है। कुछ सामान बचा है तो उसे लेकर ग्रामीण बीहड़ के टापुओं पर बसर कर रहे हैं। गांव में बचे लोग पेड़ और छत के सहारे दिन काट रहे हैं। भिंड जिले के कलेक्टर और एसपी भी ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचकर रेस्क्यू कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पानी में फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार के दिन भिंड जिले में 50 से ज्यादा गांव बाढ़ की भीषण चपेट में आ गए। चंबल और सिंध नदी के किनारे बसे इन गांवों के घरों में बाढ़ का पानी समा गया है। पूरे घर पानी में डूब चुके हैं। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि ग्रामीणों के हाथ जो लगा, वह अपनी सामान लेकर बीहड़ में टापुओं पर पहुंच गए हैं।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment