उत्तर प्रदेश: मथुरा-वृन्दावन की रज से शिवभक्त बना रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग, 22 लाख शिवलिंग विसर्जित - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, August 3, 2021

उत्तर प्रदेश: मथुरा-वृन्दावन की रज से शिवभक्त बना रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग, 22 लाख शिवलिंग विसर्जित

उत्तर प्रदेश: मथुरा-वृन्दावन की रज से शिवभक्त बना रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग, 22 लाख शिवलिंग विसर्जित

कन्हैया की नगरी वृन्दावन में भगवान शिव के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर अनूठी पूजा की जा रही है। शिव भक्त वृन्दावन की रज से शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न करने में लगे हैं। भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज के सानिध्य में अब तक 22 लाख से ज्यादा शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक कर उनका विसर्जन किया जा चुका है। सोमवार को भक्तों ने 4 लाख 51 हजार शिवलिंगों का अभिषेक किया।

प्रियाकान्तजू मंदिर पर हो रही शिव आराधना
छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्तजू मंदिर पर आयोजित एक मास की शिव अराधना में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जा रहा है। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि ब्रज के साथ अन्य स्थानों से आये शिवभक्त वृन्दावन की रज से शिवलिंग बना रहे हैं। भक्तों द्वारा बनाये शिवलिंगों का विप्रगणों की तरफ से प्रतिदिन अभिषेक पूजन कर विसर्जन किया जाता है। सोमवार तक 22 लाख 28 हजार शिवलिंग निर्माण हो चुका है। सोमवार को भक्तों ने 4 लाख 51 हजार शिवलिंग बनाये। 21 अगस्त तक सवा करोड़ शिवलिंगों का निर्माण किया जायेगा।

ब्रज से शिव का पुराना नाता
आयोजन के मध्य शिव महिमा श्रवण कराते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान भोलेनाथ का कन्हैया के ब्रज-वृन्दावन से पुराना नाता है। श्रीकृष्ण के ब्रज में जन्म लेने पर शिवजी उनके बाल स्वरूप का दर्शन करने के लिये बाबा बन कर आ गये थे। तब यशोदा मैया तो उन्हें देखकर डर गयीं, लेकिन कन्हैया ने लीला करके भोलेबाबा को अपने पास बुला लिया था। उन्होंने कहा कि कन्हैया के भक्तों से शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। भगवान की रासलीला में भी भगवान शिव गोपी रूप रखकर खूब नाचे। आज भी वृन्दावन में बाबा शिव गोपेश्वर महादेव के रूप में कन्हैया के भक्तों का मन मोहते हैं।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,