राजस्थान: जयपुर-बारिश का रेड अलर्ट, अगले तीन दिन भी होनी है भारी वर्षा
प्रदेश में सावन की झड़ी लगातार बरस रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में झूम कर हो रही बारिश (Rain) का दौर आगामी तीन दिन तक जारी रहेगी। इसी क्रम में मौसम विभाग (mausam vibhag) की ओर से भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट (Rain red alert ) जारी किया गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 20 से अधिक स्थानों पर भारी बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 241.98 मिमी बारिश हो चुकी है । जानकारों के अनुसार अभी तक हुई बारिश सामान्य से अब महज 5 प्रतिशत कम ही कम है।
हाड़ौती में होगी झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार जहां बीते दो दिनों से हाड़ौती (Rain in kota division ) क्षेत्र में लगातार बारिश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं हाड़ौती क्षेत्र में आने वाले तीन दिनों यानी 5 अगस्त तक दोबारा अति बारिश की संभावना जताई जा रही है। झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और आसपास के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी जयपुर में अच्छी बारिश
उल्लेखनीय है कि जहां प्रदेश के पूर्वी राजस्थान इलाके में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी जयपुर में भी बीते दो दिनों से अच्छी बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है। वहीं
भीलवाड़ा, अजमेर और बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से बीसलपुर बांध में चौबीस घंटे में 9 सेमी पानी की आवक हुई। इससे बांध के लेवल 309.50 आरएल मीटर पहुंच गया। इधऱ कोटा- धौलपुर जैसे इलाकों में बांधों में पानी की अच्छी आवक के चलते कई गेट को खोला गए हैं।
आज इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त को झालावाड़, बारां, कोटा, प्रतापगढ़ में कुछ जगह अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं बांसवाड़ा भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, अलवर, बूंदी, करौली, राजसमंद, उदयपुर, डूगंरपुर में भी भारी बारिश की संभावनाएं जारी है।
#VSKNEWS
Wynn Slots for Android and iOS - Wooricasinos
ReplyDeleteA free app for slot machines from WRI Holdings Limited that lets you play the popular games, such as free หาเงินออนไลน์ video 1xbet app slots, table games wooricasinos.info and live casino septcasino