मध्य प्रदेश: इंदौर से मासूम बच्ची को उठा ले जा रहा था मैजिक वाला, पुलिस ने दबोचा
एमपी के इंदौर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजय नगर थाना क्षेत्र से एक मैजिक वाले ने मासूम बच्ची के अपहरण (Indore Kidnapping Case News) की कोशिश की है। वह बच्ची को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद परिजन आ गए तो आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने थोड़ी दूर पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, इंदौर के विजय नगर इलाके में मंलवार रात एक मासूम बच्ची वहशी के हाथों अपहरण होने से बच गई। बच्ची के शोर मचाने पर उसके मामा और दूसरे रिश्तेदार जाग गए थे। जिन्होंने पुलिस को खबर की। पुलिस ने घेराबंदी कर मैजिक वाले को पकड़ लिया है। मैजिक वाले ने पूछताछ में बताया कि वह गलत नीयत से बच्ची को उठाने आया था।
बुधवार शाम टीआई विजयनगर तहजीब काजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष है जो गांधीनगर का रहने वाला है। वह मैजिक चलाता है। वह बच्ची को मुंह दबाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी बच्ची ने शोर मचा दिया। उसके घर वाले जाग गए तो बदमाश वहां से भागा। बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घेराबंदी कर मैजिक वाले को पकड़ लिया है। गौरतलब है कि शहर में पहले भी मासूम बच्चियों का अपहरण और उसके बाद रेप के बाद हत्या जैसे गंभीर मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या पहले भी उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment