राजस्थान :जोधपुर-ऊंट पर सवार होकर पेश की योग की अद्भुत क्रियाएं, दंग कर देने वाली तस्वीरें आई सामने
देश ही नही दुनियां भर में आज योग दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज जोधपुर शहर में योग को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज जोधपुर के सीमा सुरक्षा बल सहायक प्रशिक्षण शिविर विश्व योग दिवस के मौके पर बीएसएफ के 1600 अधिकारियों और जवानों ने योग के दौरान अनुशासन की एक अनोखी मिसाल कायम की।
बीएसएफ के जवानों ने जब उंट पर सवार होकर योग के आसन का प्रदर्शन शुरू किया, तो हर कोई हर कोई देखता ही रह गया। प्रत्येक उंट पर सवार उसका प्रशिक्षक जब योग क्रिया कर रहा था तो उंट के साथ उसकी जुगलबंदी देखने लायक थी।
उल्लेखनीय है कि जहां बीएसएफ की ओर से जोधपुर में ऊंटों पर सवार होकर योग प्रदर्शन किया गया। वहीं देश की जैसलमेर स्थित इंटरनेशनल भारत-पाक बॉर्डर पर भी जवानों की ओर से प्रदर्शित की गई योग क्रियाओं के नजारे बेहद खास दिखे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment