जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण पैर पसार रहा है। जोधपुर शहर के अस्पतालों में सभी बेड फुल हो चुके हैं। इसके साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दो बार ग्रीन कोरिडोर बनाकर ऑक्सीजन के टैंकर मंगवाए गए हैं। जहां एक बार हरियाणा से तो एक बार राजस्थान के ही किसी दूसरे जिले से ऑक्सीजन मंगवाई गई है। शहर में ऑक्सीजन आपूर्ति को पूरा करने के लिए अब वायु सेना (IAF) भी आगे आई हैं।
आज शनिवार को एक बोइंग विमान में दो ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर गुजरात के जाम नगर भेजे गए हैं। जहां से रिफिल होने के बाद फिर से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाया जाएगा।
जहां वायुसेना स्टेशन से ग्रीन कोरिडोर बनाकर अस्पतालों तक यह टैंकर ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment