बिहार: नीतीश का चिकित्सकों, अर्धचिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, April 24, 2021

बिहार: नीतीश का चिकित्सकों, अर्धचिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश


पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का शनिवार को निर्देश दिया। कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि वाक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम हर जिले में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति भी की जाय। 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग-सह-आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

#VSKNEWS 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,