भोपाल: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक व्यक्ति की मां को ऑक्सीजन की जरूरत थी, जो न मिलने पर वह आपत्ति दर्ज करा रहा था। इस दौरान जिला अस्पताल परिसर में मौजूद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को कथित तौर पर धमकाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मंत्री पटेल के रवैए की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए सवाल किया, "प्रधानमंत्री पहले यह बताएं कि कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों द्वारा ऑक्सीजन मांगे जाने पर उनकी सरकार के मंत्री ने दो थप्पड़ मारने की धमकी दी। इस मामले में उनकी क्या राय है?"
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां समूचा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और आमजन शासन-प्रशासन की ओर आशा भरी निगाहों से चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला मरीज के पुत्र को ऑक्सीजन मांगने पर सार्वजनिक रूप से दो थप्पड़ मारने की धमकी दिए जाने से मोदी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment