Corona पॉजिटिव इमरान ने कर डाली बैठक, लापरवाही देख सोशल मीडिया पर बिगड़े लोग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब गुरुवार को उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक मीटिंग भी कर डाली। केंद्रीय मंत्री शिबली फराज ने इस बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो इमरान को आलोचना का शिकार होना पड़ा है। तस्वीर में सात लोग इमरान के साथ एक कमरे में बैठे दिखाई दिए। हालांकि, ये सभी मास्क पहने हुए थे और काफी दूर-दूर बैठे थे, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस रवैये पर सवाल खड़े किए हैं।
इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट हो रहे थे। हालांकि, ताजा तस्वीर ने महामारी के प्रति उनकी गंभीरता पर सवालिया निशान लगा दिया है। कई लोगों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम वर्चुअली भी देश की सरकार को चला सकते हैं। किसी ने लिख दिया कि शायद टेक्नॉलजी पर इमरान को उतना भरोसा नहीं है। इसलिए वह अभी भी पुराने तौर तरीके अपना रहे हैं।
एक राजनीतिक कार्यकर्ता रजा हरून ने ट्विटर पर लिखा- 'हमारे पीएम की तरह से खराब उदाहरण। यह मीटिंग अगर इतनी जरूरी थी तो इसे वीडियो लिंक पर किया जा सकता था। यह तस्वीर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर और कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का उल्लंघन है। एक बार फिर खराब सलाह और सलाहकारों की अयोग्य टीम।' खान के स्पेशल असिस्टेंट ऑन नैशनल हेल्थ सर्विसेज फैजल सुल्तान ने शनिवार को कहा था कि पीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment