राजस्थान:अजमेर-बंदूक की नोक पर युवती का अपहरण कर ले गया था हैड कांस्टेबल के बेटा अब लड़की ने किया घर लौैटने से इनकार
बंदूक की नोक पर किया था अपहरण
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सुमेर नगर में एक युवती का बंदूक की नोक पर अपहण किया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमें लगाई गई। साथ ही गहनता से जांच की। इसमें सामने आया कि मुख्य आरोपी सुनील जाट युवती को गुजरात की ओर लेकर गया है। इस पर आरोपियों को दबोचने के लिए गुजरात के मेहसाणा एसपी से बातचीत कर वसई थाना क्षेत्र पुलिस से सम्पर्क साधा। इसके बाद आरोपी सुनील जाट व उसके साथी दुर्गेश यादव कोपकड़ लिया गया।
युवती के बयान दर्ज किए गए
एसपी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर किशनगढ़ लाया गया, जबकि युवती को भी दस्तयाब करके अस्पताल में पहले मेडिकल और बाद में कलमबंद बयान दर्ज किए गए। एसपी ने कहा कि घटना में लिप्त नरेंद्र, लोकेंद्र सोनू यादव और रमेश प्रजापत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
#vsknews



No comments:
Post a Comment