उत्तर प्रदेश: एटा-स्लग -तस्करों से पकड़ी गई शराब डकार गई थाना कोतवाली देहात
एटा जिलाधिकारी के शख्त तेवरों के चलते कोतवाली देहात में बड़ी कार्यवाही की गई है,जहाँ थानाध्यक्ष और हेड मोहर्रिर के खिलाफ शराब गबन के आरोप में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।देर रात से थाना परिसर में उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
वी/ओ-आपको बता दें कोतवाली देहात थानाध्यक्ष इंद्रेशपाल सिंह और हेड मोहर्रिर रिशाल सिंह के खिलाफ लगभग पन्द्रह सौ शराब की पेटियों के गायब होने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है।जो कि बीती रात मौके पर पहुंचे कमिश्नर अलीगढ़ गौरव दयाल और डीआईजी पीयूष मोर्डिया ने धाण्दली पाये जाने पर एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।मामले की जाँच अलीगढ सीओ आईपीएस विकास कुमार को दी गई थी,जिसके बाद से खामिया पाये जाने पर एटा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।वहीँ इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए एटा डीएम,और एसएसपी सुनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा भी किया है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment