उत्तर प्रदेश:बस्ती-रहस्यमय ढंग से गायब बच्चे मौज मस्ती कर घर वापस लौटे मां बाप के 50 हजार का जमा पूंजी किया खर्च - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, March 13, 2021

उत्तर प्रदेश:बस्ती-रहस्यमय ढंग से गायब बच्चे मौज मस्ती कर घर वापस लौटे मां बाप के 50 हजार का जमा पूंजी किया खर्च

उत्तर प्रदेश:बस्ती-रहस्यमय ढंग से गायब बच्चे मौज मस्ती कर घर वापस लौटे मां बाप के 50 हजार का जमा पूंजी किया  खर्च

             हरैया कस्बे मे दावत खाने के बहाने रहस्यमय ढंग से गायब हुए तीनों नाबालिग बच्चे चार दिन बाद कलकत्ता तक मौजमस्ती करके घर लौट आये जिसे देख परिजनो और हर्रैया पुलिस ने राहत की सांस लिया है पूछताछ मे बच्चो ने स्वीकार किया कि सोसल मिडिया और टीवी की चकाचौंध भरी दुनिया को देखने और फुल इंज्वाय के मूड मे बकायदा योजना बनाकर घर से भागे बच्चो ने इसके लिए घर मे चोरी भी किया!खर्चे के लिए मांबाप की जमापूंजी के 50 हजार भी ले गये थे जब रूपया खत्म हुआ तब तक खुमारी उतर चुकी थी फिर तीनो एक साथ वाया रेलवे कलकत्ता से गोरखपुर पहुचे और वहाँ से रोडवेज पकड कर हरैया पहुचे लेकिन तब तक खोजबीन करके थके हारे परिजनो कि शिकायत पर हरैया पुलिस ने बच्चो कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था और सोसल मिडिया के सहारे तलाश मे जुटी थी इसके लिए दर्जनो संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है लेकिन बृहस्पतिवार की देर रात बस्ती से रोडवेज बस से हरैया महूघाट पर उतरे जंहा मौजूद कुछ युवाओं ने पहचान कर परिजनो को सूचना दिया जानकारी होते हि हरैया थानाध्यक्ष विकास यादव ने भी बच्चो के घर पहुच कर जरूरी जानकारीया लिये ! तीनों बच्चों की माने तो वह कोलकाता तक का सफर कर चुके हैं बीते 8 मार्च को दावत खाने के बहाने घर से भागे तीनों बच्चे घर मे रखे 50 हजार लेकर लापता हुए थे जिस के संबंध में परिजनों ने हरैया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी मामले में हरैया पुलिस लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है बता दें तीन बच्चो मे दो विकास खंड विक्रमजोत के प्राथमिक विद्यालय माझा दलपतपुर से संबंधित है आपको बताते चलें कि हरैया कस्बे से बीते 8 मार्च को लापता हुए 3 बच्चों खोजबीन के लिए सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रकाशित किया गया था जिसकी जानकारी होते हि बच्चे  घर पहुचे । सोसल मिडिया पर वायरल सूचना को देखकर घबराये तीनो नाबालिग बच्चों ने घर वापसी का निर्णय लिया! सोशल मीडिया पर बेहद तत्परता के साथ बच्चों की खोज अभियान चलाने वाले समाजसेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा ने कस्बे स्थित परिजनो से मिलने पहुचे और बच्चों के जरूरतों के साथ-साथ उनके मन के मुताबिक माहौल बनाने के साथ साथ अनुशासन करने की हिदायत देते हुए बच्चो की घर वापसी की परिजनों को बधाई दी, सूत्रों की माने तो 4 दिन पहले मुकदमा दर्ज कर हरैया थाने की पुलिस बच्चों को खोजने में नाकामयाब हुई है, बच्चे खुद चलकर घर वापस आए.
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,