झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट किया है.
डीजीपी नीरज सिन्हा के मुताबिक़, इस घटना में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई है और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से राँची लाया गया है. उनका इलाज राँची स्थित मेडिका हॉस्पिटल में चल रहा है. सभी जवान झारखंड जगुआर के एसॉल्ट ग्रुप-11 के हैं.
एडीजी ऑपरेशन नवीन सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह 8.45 बजे घटी. यह विस्फोट चक्रधरपुर से सटे टोकलो थाना के होयाहातू गाँव के लांजी जंगल में हुआ.
मरनेवाले जवानों में कांस्टेबल हार्डवर शाह (पलामू), कांस्टेबल किरण सुरीन (सिमडेगा) और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित (गोड्डा) शामिल हैं.
वहीं घायलों में कांस्टेबल दीप टोपनो (खूंटी) और कांस्टेबल निक्कू उरांव (लातेहार) शामिल हैं.
डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि बीते पाँच दिनों से सीआरपीएफ़ और झारखंड जगुआर की एक टीम लांजी पहाड़ पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन कर रही है. एक अतिरिक्त टीम उनकी मदद करने जा रही थी. ये घायल और शहीद हुए जवान उसी अतिरिक्त टीम का हिस्सा थे.
Shashi Jaiswal
#vsknews
No comments:
Post a Comment