म्यांमार में बुधवार को एक दिन में 38 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद गुरुवार को एक बार फिर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल आए हैं.
देश के सबसे बड़े शहर यंगून में प्रदर्शनकरियों ने टायरों, कांटीले तारों के बैरीकेड्स बनाए. यहां से मिल रही ख़बरों के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग़े हैं और गोलियां चलाई हैं. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं मिली है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है यंगून के अलावा केंद्रीय शहर मोन्यावा में भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं. वहीं मीडिया में आ रही रिपोर्टों के अनुसार यंगून के पश्चिम में मौजूद पाथेन शहर में भी पुलिस ने गोलियां चलाई हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता माउंग शाउंगका ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया “हमें पता है कि हमें गोली लग सकती है और हम मर सकते हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम सैन्य शासन को स्वीकार कर लें.”
Payal Singh
#vsknews
No comments:
Post a Comment