उत्तर प्रदेश:आगरा के ताजमहल में बम...गलत अफ़वाह फ़ैलाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
गुरुवार को इस एक फोन कॉल ने ताजनगरी में हड़कंप मचा दिया। आनन-फानन में ताज परिसर से सारे देसी-विदेशी पर्यटकों को बाहर निकाला गया। तलाशी और जांच के बाद जब सच सामने आया उसने अफसरों को राहत की सांस तो दी, लेकिन साथ ही उनका पारा भी चढ़ा दिया। दरअसल यह सेना की भर्ती टलने से नाराज एक शख्स की खुराफात थी।
सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी ने फोन करके ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि ताजमहल के अंदर विस्फोटक है जो कुछ देर में फट जाएगा। सूचना पर तत्काल आगरा पुलिस को अलर्ट किया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा और सीआईएसएफ के साथ ताजमहल के अंदर मौजूद सारे पर्यटकों को बाहर निकाला गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल करने वाला फिरोजाबाद का है। आगरा पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया। वहां एक युवक को धरा गया। बताया जा रहा है कि युवक आर्मी भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजय से उसने फेक कॉल की थी।
(Reporter)
Shashi Mishra
#vsknews
No comments:
Post a Comment