राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का अजीबोगरीब बयान, बोले आदिवासी हिंदू नहीं होते
प्रदेश में चल रहे राजस्थान विधानसभा के सत्र में जहां तीखी बहस चल रही है। वहीं नेताओं के अजीबोगरीब बयान भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने मंगलवार भी ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और हंगामा हुआ। दरअसल विधानसभा में जनजाति कल्याण की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष घोघरा ने कहा कि हमारा आदिवासी घर्म अलग है। हमारी संस्कृति अलग है। हम प्रकृति को पूजते हैं। पीएम मोदी और मोहनभागवत (आरएसएस के लोग) कहते हैं कि आदिवासी हिंदी है, जबकि हिंदू के नाम पर हमारा शोषण हो रहाा है। हम पर हिंदू धर्म थोपना बंद किजीए। आपको बता दें कि राजस्थान के डूंगरपुर से कांग्रेस से विधायक घोघरा आदिवासी समाज से ही आते हैं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment