बिहार में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा संक्रमित
पटना
बिहार में अब कोरोना डराने लगा है। 32 जिलों में कोरोना फैल गया और शुक्रवार को 211 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। एक दिन पहले गुरुवार को राज्य में 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के पांच जिलों में 10 से अधिक संक्रमित मिले हैं।
युवाओं में सबसे अधिक फैल रहा कोरोना
पटना में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में युवा ज्यादा आ रहे हैं। पहली लहर में ज्यादातर बुजुर्ग संक्रमित पाए गए थे। पिछले दो सप्ताह में पटना जिले में मिले कोरोना संक्रिमितों में ज्यादातर युवा ही हैं। पिछले 15 दिनों में 418 कोरोना के मरीज मिले। इसमें 30-60 वर्ष की उम्रवाले 219 लोग इस बीमारी की चपेट में आए। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्रवाले 2019 लोग इस बमारी की चपेट में आए। 30 वर्ष से कम उम्र वाले 131 मरीज मिले हैं। इसमें 17 किशोर हैं। 60 साल से ऊपर के 68 मरीज मिले हैं। इसमें 11 करीब 80 साल के हैं।
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन इस दिशा में काम कर रहा है। स्टडी करनेवाली टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा लापरवाही युवा ही दिखा रहे हैं। पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए पटना शहर में प्रचार वाहन चलाए जा रहे हैं। मास्क की चेकिंग भी की जा रही है। बीमारी पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार भी कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज उन्हीं इलाकों में मिल रहे हैं, जहां शुरुआती दौर में मिले थे।
सबसे ज्यादा पटना में कोरोना के मरीज
राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पटना जिले में मिले हैं। यहां इनकी संख्या 68 है। जबकि मुजफ्फरपुर में 12, भागलपुर में 13, गया में 12, जहानाबाद में 16 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में 51 हजार 662 सैंपल की जांच की गई। राज्य में अबतक 2 करोड़ 34 लाख 26 हजार 834 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार हो गई है। अबतक 1 हजार 569 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 64 हजार 409 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से अबतक 2 लाख 61 हजार 839 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 133 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए।
PMCH के एक डॉक्टर को भी कोरोना
पटना शहर में शुक्रवार को 66 नए कोरोना मरीज मिले। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार 511 हो गई हैं। जिसमें 52 हजार 638 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पटना में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 418 हो गई है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए जांच में कुल नौ नए कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें एक पीएमसीएच के डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं, अस्पताल की लैब में आरटीपीसीआर से एक हजार 466 लोगों की जांच की गई। जिसमें से सात संक्रमित मिले हैं। एंटीजन किट से 127 लोगों की जांच की गई। जिसमें से दो संक्रमित मिले हैं। अभी अस्पताल के कोविड वार्ड में छह मरीज भर्ती हैं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment