BJP में आए 'राम', रामायण सीरियल के मशहूर अभिनेता अरुण गोविल पार्टी में शामिल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, March 18, 2021

BJP में आए 'राम', रामायण सीरियल के मशहूर अभिनेता अरुण गोविल पार्टी में शामिल

       रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए अरुण गोविल बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को पार्टी के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की। पिछले कुछ वक्त से चर्चा थी कि अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, ज‍िस पर अब मुहर लग चुकी है। अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री ऐसे समय हुई है, जब पार्टी पश्‍च‍िम बंगाल में ममता बनर्जी के किले को फतह करना चाहती है। यही नहीं, बंगाल के चुनावी माहौल में 'जय श्री राम' का नारा भी बड़ा मुद्दा है। ऐसे में टीवी के 'श्री राम' का बीजेपी में आना राजनीतिक गलियारों में सांकेतिक रूप से भी अहम हो जाता है। बताया जाता है कि अरुण गोविल पश्‍च‍िम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।

शामिल होते ही बांधे PM मोदी के तारीफों के पुल
अरुण गोविल ने गुरुवार को दिल्‍ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्‍यता ली। इस दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उनका पार्टी में स्‍वागत किया। सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद अरुण गोविल ने कहा, 'इस समय जो हमारा कर्तव्‍य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नहीं आती थी। लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है। मेरे दिल दिमाग में जो होता है कर देता हूं।'

गोविल ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
अरुण गोविल ने आगे कहा कि अब मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूं। इस‍के लिए हमें एक मंच की जरूरत होती है। बीजेपी आज इसके लिए सबसे अच्‍छा मंच है। दिलचस्‍प है कि बीजेपी में शामिल होते ही आम तौर पर शांत दिखने वाले अरुण गोविल ने आक्रामक अंदाज भी अपना लिया। उन्‍होंने ममता बनर्जी पर सीधा वार करते हुए कहा, 'मैंने पहली बार देखा कि ममता बनर्जी को 'जय श्री राम' के नारे से एलर्जी हुई। जय श्री राम केवल एक नारा नहीं है।'

प.बंगाल में करेंगे प्रचार, ठुकरा चुके हैं कांग्रेस का ऑफर
जल्द ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में अरुण गोविल के बीजेपी में शामिल होने का बहुत ही खास माना जा रहा है। बीजेपी में शामिल होने के बाद अरुण गोविल अब पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे। बता दें कि अरुण गोविल को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़वाना चाहते थे, लेकिन तब अरुण गोविल ने ऑफर ठुकरा दिया था। कहा जा रहा है कि बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अरुण गोविल चुनाव भी लड़ सकते हैं। ऐसा होता है तो अरविंद त्रिवेदी और दीपिका चिखलिया के बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वह तीसरे कलाकार होंगे।

'रामायण' के 'रावण' और 'सीता' भी बीजेपी का हिस्सा
बता दें कि बीजेपी के टिकट पर ही 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने साल 1991 में चुनाव लड़ा था। उस वक्त उन्होंने गुजरात के साबरकांठा सीट से चुनाव जीता था। 'रामायण' की 'सीता' यानी दीपिका चिखलिया ने भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। उन्होंने 1991 में गुजरात की बड़ोदा सीट पर चुनाव लड़ा था और जीता भी।
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,