राजस्थान : टोंक में बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की, 30 लाख रुपये से भरा बैग लूटा
राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बैंक के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की दिनदहाड़े कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और उसका बैग लूट लिया जिसमें 30 लाख रुपये थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निवाई के झिलाय रोड स्थित निजी बैंक के बाहर आढ़ती सत्यनारायण खंडेलवाल (60) पर बाइक सवार तीन बदमाश ने गोलीबारी कर दी और उनका 30 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।घायल व्यापारी की हुई मौत
थानाधिकारी कुमार ने घायल व्यापारी को उपचार के लिये जयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है बदमाशों की पहचान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं । साथ ही सभी जगहों पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। लोगों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के हर पहलू को खंगाला जा रहा है, ताकि प्रकरण से जुड़े हर मामले की सच्चाई सबके सामने आ सके। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि व्यापारी पर हमला अज्ञात बदमाशों ने किन कारणों से किया।
#vsknews


No comments:
Post a Comment