उत्तर प्रदेश:एटा-अलीगंज पर प्राप्त असलाहों की करायी गयी साफ-सफाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद एटा एवं उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अलीगंज श्री पकंज कुमार मिश्रा द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 कें दृष्टिगत अलीगंज पर प्राप्त असलाहों की करायी गयी साफ - सफाई। साफ - सफाई के दौरान बरती गयी विशेष साबधानी।
दिनांक 19.02.2021 को श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, अलीगढ़ परीक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा जनपद एटा के वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपराध समीक्षा एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस लाइन / थाना को प्राप्त असलाहो की साफ सफाई आदि के बारे दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 21.02.2021 को थाना प्रभारी, श्री पंकज कुमार मिश्रा द्वारा स्वंय एवं सभी अधिकारी / कर्माचारीगण से असलहों की साफ - सफाई करायी गयी तथा साथ ही साथ सभी असलाहों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया।
निरीक्षक / उपनिरीक्षकों द्वारा अपने अपने पास पिस्टल, रिवाल्वर की साफ - सफाई की गयी तथा पिस्टल / रिवाल्वर को खोलकर प्रत्येक पुर्जे के बारे जानकारी की गयी।
मुख्य आरक्षी / आरक्षियों द्वारा एस0एल0आर0 / इंसास / एन्टी राइट गन / टीयर गैस गन / पम्प् एक्शन गन आदि की साफ - सफाई की गयी तथा प्रत्येक पुर्जे के बारे में जानकारी की गयी।
थाना प्रभारी, पंकज कुमार मिश्रा द्वारा सभी निरीक्षक / उपनिरीक्षक / आरक्षी / महिला आरक्षियों को प्रत्येक असलाह के बारे में जानकारी दी गयी.
No comments:
Post a Comment